बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ विधिवत उद्घाटन किया गया

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी कुणाल किशोर तथा शेखपुरा जिला कबड्डी एसोसिएशन मुंगेर एवम हैंडबॉल एसोसिएशन के शेखपुरा के सचिव राकेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर राज राजेश्वर हाई स्कूल के प्राचार्य केपी डोमिनिक

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. इस संबंध में आचार्य गोपाल जी ने बताया कि दो दिवसीय फ्रेंडशिप मैच में शेखपुरा, मुंगेर, जहानाबाद तथा वैशाली जिले के बालक बालिका टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला शेखपुरा और मुंगेर जिले के पुरुष टीम के बीच खेला गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से लोगों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है.यह प्रवृत्ति भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है.उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक हैंडबॉल खेल के बारे में बहुत कम लोग जानते थे. लेकिन आचार्य गोपाल जी के अथक प्रयास का नतीजा है कि शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. आज क्रिकेट सहित अन्य खेलों के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग हैंडबॉल के प्रति भी काफी आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी जिले के खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया.



Please Share On