रिश्ता शर्मसार..ब्याज का पैसा नहीं देने पर पुत्र को किया अगवा पीड़ित पिता ने अपने सगे बहनोई पर लगाया अगवा करने का आरोप

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव से एक 10 वर्षीय बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है.बच्चे के पिता ने अपने ही सगे बहनोई पर बच्चे को अगवा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.घटना के संबंध में पीड़ित सुनील मांझी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसने अपने बहनोई बोझमा गांव निवासी धुरी पासवान से बीस हज़ार रुपए खर्च के तौर पर लिया था. उस समय ब्याज रहित कर्ज देने की बात हुई थी. लेकिन कुछ समय पहले जब कर्ज चुका दिया गया तब उसके बहनोई के द्वारा ब्याज के तौर पर लाखों रुपए की मांग भी किया जाने लगा. देने में असमर्थता जाहिर करने पर सुनील मांझी के पुत्र को ही अगवा कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को संध्या घर के बाहर से जबरन बाइक पर बैठाकर उसके पुत्र को अगवा कर लिया गया है. घटना के बाद शनिवार को पीड़ित परिवार बरबीघा थाना भी पहुंचा.परिवार ने पुलिस से बच्चे को सकुशल बरामद करवाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बहनोई ने धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो बच्चे की हत्या कर देगा. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. परिवार वालों ने थाने में लिखित रूप से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाने के बाद ही पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाई कर पाएगी. फिलहाल सुनील मांझी को अपने बहनोई से बातचीत कर के मामले को सुलझाने के लिए कहा गया है. वह घटना के बाद पूरा परिवार काफी चिंतित है और खुद को असहाय महसूस कर रहा है



Please Share On