
Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. महिला की पहचान नरेश प्रसाद की पत्नी सिया देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि पड़ोसी शंकर कुमार के खेत में एक फूल गोभी की फसल

नष्ट हो गई थी. शंकर कुमार को शक था कि महिला ने ही फसल को नष्ट किया है. इसी बात को लेकर वह महिला के साथ सुबह से ही गाली गलौज कर रहा था. शाम में शंकर कुमार ने पुत्र उपेंद्र कुमार और सागर कुमार के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी


