बरबीघा जीविका कार्यालय में मिशन स्वावलंबन दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जीविका संगठन की ओर से शनिवार को आयोजित सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस बरबीघा जीविका कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान क्रमिक वृद्धि कार्य नीति के मापदंड को पूरा करने वाले विशाल जीविका संगठन के 40 दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है.इनसे जुड़े परिवार को प्रशिक्षण देकर ग्राम संगठन के माध्यम से अलग-अलग व्यवसाय से जोड़ा गया है. इससे इनके रहन-सहन में बदलाव तो हो ही रहा है, साथ ही छःहजार रुपये मासिक आमदनी भी हो रही है.वहीं बरबीघा प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि बरबीघा में इस योजना से जुड़ी सैकड़ो परिवारों में से क्रमिक वृद्धि कार्यनीति के तहत प्रथम चरण में  दीदियों को ग्रेजुएट किया गया है. हमारा प्रयास इसके लक्ष्य में और वृद्धि करना है. ग्रेजुएट महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और छोटा सा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सतत जीविकोपार्जन से जुड़ी महिलाएं भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी.इस समारोह में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू , सतत जीविकोपार्जन के विषयक प्रबंधक अफताब आलम, प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूजा आनन्द और विशाल जीविका महिला विकास स्वंबलम्वी सहकारी समिति लिमिटेड कि अध्यक्ष पिंकी देवी ,सचिव विभा देवी और कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी भी उपस्थिति रही.



Please Share On