अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में मारी टक्कर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Please Share On

शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत बरुई गांव में एक अज्ञात वाहन ने विद्युत खंभे में टक्कर मार दी, जिस वजह से खंबा टूटकर गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के कारण पहाड़ में उत्खनन कर गिट्टी ले जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर उत्खनन के दौरान मुख्य मार्ग से ट्रक चालक मिट्टी ले जाते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है. इसके साथ ही स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी खूब

परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रकों इस मार्ग से गुजरने से दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिस वजह से राहगीरों को सांस लेने में भी परेशानी होती रहती है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के कारण पहाड़ उत्खनन कर पत्थरम में लगे ट्रकों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे मार्ग से ले जाने की बजाय ट्रक चालक मुख्य मार्ग से अपने वाहन को ले जाते हैं जिस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. वही बीती रात्रि अज्ञात वाहन ने विद्युत खंभे में टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस वजह से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई इन्हीं को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. काफी देर जाम रहने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और सड़क जाम हटाया गया



Please Share On