
शेखपरा:-शेखपुरा जिले के सिरारी पुलिस ओपी ने अपने पिता के पेट में पेचकस घोंपकर निर्मम हत्या करने के मामले के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. सदर प्रखंड के सिरारी ओपी क्षेत्र के हसौडी गांव के मांझी टोला में पांच दिन पहले एक निर्दयी पुत्र ने अपने 60 वर्षीय पिता के पेट में पेचकस घोंप कर हत्या कर दी थी. घटना को

अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से फरार हो गया था. हालंकि घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गणेश मांझी की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया था. इस स्म्बन्न्ध में मृतक की विधवा शोभा देवी के मुताबिक उन्हें कुल पांच पुत्र है. पुत्रों से अलग होकर वे अपने पति के साथ रहती थी. मामूली घरेलू ववाद में घटना के बाद घायल अवस्था में उनके घर से उठाकर इलाज हेतु शेखपुरा ले जाने लगे. तभी गांव से निकलते ही उनकी मौत हो गई थीं. इस सम्बन्ध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हत्या आरोपी पुत्र मुकेश मांझी को भदौंस मोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया.


