छत पर चढ़कर पड़ोस के घर में नहाती लड़कियों को देखता था युवक बवाल हुआ तो जमकर हो गई मारपीट

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा देर शाम छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर स्नान कर रही लड़कियों को देखने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की यह घटना शहर के चकदीवान मुहल्ले में हुई. घटना में दोनो पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष की ओर से किशोरी तांती की दो नाबालिग बालिका है. जबकि दूसरे पक्ष से कामेश्वर साव के 30 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और उनकी 65 वर्षीय पत्नी माला देवी बताई गई है. घायल दोनो बहनों का कहना है कि दोनो का घर पड़ोस में जब भी वे लोग घर में

स्नान करने जाती है तो युवक सोहन कुमार अपने घर के छत के ऊपर चढ़ कर बहनों की तरफ बुरी नजर से देखता है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से घायल वृद्ध महिला ने बताया कि पड़ोसी होने के बाबजूद किशोरी तांती की बेटियां लड़ाई झगड़ा किया करती है. क्योंकि उनका मकान ऊंचा है. मकान ऊंचा रहने के कारण वे सब हम लोगों को छत पर चढ़ने से भी मना कर दी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी छत पर चढ़ने को लेकर झगड़ा की थी. किशोरी तांती की चार पुत्री और पुत्र उनके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. उस समय उनके घर में मां -बेटा ही मौजूद थे. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से भी दोनो पक्षों द्वारा शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.



Please Share On