
बरबीघा:- देसी शराब कारोबार के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा गांव निवासी नारायण चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी के रूप में किया गया है. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बीते 20 अगस्त को गुप्त सूचना के

आधार पर शंकर चौधरी के यहां छापेमारी किया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एक सौ ग्राम के पाउच में बंद लगभग दो लीटर देसी शराब बरामद किया था. उस समय पुलिस को चकमा देकर शंकर चौधरी वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था. उसके खिलाफ बरबीघा थाने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने का भरसक प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस के प्रयास के बावजूद क्षेत्र में देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है.


