बेटा का जन्मदिन मनाने बॉर्डर पर से घर आए आर्मी जवान की करंट लगने से हुई मौत घर में पसरा मातम

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक आर्मी जवान की मौके पर मौत हो गई.मृतक आर्मी जवान की पहचान गांव के ही रविंद्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में किया गया.परिवार वालों ने बताया कि दो दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर अपना बेटा का जन्मदिन

मनाने के लिए घर पहुंचा था.जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वह घर से खेत की तरफ जा रहे थे. रास्ते में नंगी तार की चपेट में आने के बाद वह बुरी तरह से झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए तुरंत शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया.देखते ही देखते परिवार की खुशियां मातम में पसर गई. अस्पताल परिसर में ही परिवार वाले दहाड़ मार कर रोने लगे.घटना के बाद जहां परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव समाज के अन्य लोग भी इसे अनहोनी बता रहे हैं. घटना के बाद दो बच्चों के सर के ऊपर से पिता का साया दिल टूट गया.मृतक गौतम कुमार जम्मू कश्मीर में सेना के टेक्निकल विभाग में पदस्थापित था.घटना की जानकारी मिलते ही जदयू नेता साकेत कुमार तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिवार के दुख की सीमा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. मन बुरी तरह से आहत है.पंचायत ने अपना एक लाल बस में खो दिया जिसका उन्हें बेहद अफसोस है. भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.



Please Share On