चमकी बुखार का शेखपुरा जिले में उड़ाई गई थी अफवाह स्वास्थ्य विभाग ने किया खंड़न

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर अस्पताल में मामूली बुखार से पीड़ित भर्ती हुई एक महिला द्वारा चमकी बुखार होने का गलत अफवाह उड़ा दिया गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर का बुरी तरह से खंडन करते हुए बताया कि महिला मामूली बुखार से पीड़ित थी. परिजनों के द्वारा पत्रकारों को गलत बयान देने के कारण

सोशल मीडिया पर इसे चलाया गया था.जिस कारण स्वास्थ्य विभाग को भी कुछ समय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा था.शेखपुरा लाइव की टीम की जांच पड़ताल में भी महिला को चमकी बुखार होने संबंधी किसी बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला.इसलिए हमारी टीम भी इस खबर को चलाने के लिए अपने पाठकों से क्षमा प्रार्थी है.वही सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज ने भी बताया कि जिले में चमकी बुखार से संबंधित किसी प्रकार का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. परिजनों के द्वारा गलत जानकारी देने के कारण कुछ स्थानीय सोशल मीडिया चैनल पर खबर को चला गया था जो बिल्कुल निराधार है.



Please Share On