
बरबीघा:-भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कोरोना काल के बाद पहली बार राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बरबीघा के सामाचक मोहल्ले में स्थित सदानंद भवानी मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी कल्याण आनंद सहित अन्य



अतिथियों द्वारा द्वारा दीप जलाकर और भारत माता तथा विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया.इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रभारी कुलपति डॉक्टर के सी सिन्हा तथा भारत विकास परिषद दक्षिण बिहार प्रांत के अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित हुए.इस राष्ट्रीय गान समूह प्रतियोगिता में संत मैरी इंग्लिश स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल,(सीनियर तथा जूनियर) राज राजेश्वर हाई स्कूल, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, हिंदी गीत,संस्कृत गीत और लोक गीत पर सभी विद्यालय के टीमों ने बारी-बारी से प्रस्तुति दिया. कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद तैलिक बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.विजेता टीम को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संगीत के शिक्षक राहुल कुमार द्वारा तैयारी कराई गई थी.इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत मोनी वैश्यकियार,प्रतिमा लोहानी, अर्चना सुप्रभा, ललिता देवी,अंजनी देवी, स्मृति शर्मा, पूजा सेठ प्रियंका आदि शाखा के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया.विदित हो कि भारत विकास परिषद विगत कई वर्षों से नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने और नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में विद्यालय स्तरीय देशभक्ति के गीतों की प्रतियोगिता आयोजित करती है. प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के 6 से 8 बच्चों का समूह भाग लेता है. हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं के गीत संगीत धुन के साथ प्रस्तुत करते हैं. यह प्रतियोगिता शाखा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है. शाखा के सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि यहां से चयनित टीम को प्रांत स्तरीय
प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में मंच संचालन का काम गणनायक मिश्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सदाशिव शाखा के अध्यक्ष विजय विभूति के द्वारा किया गया. समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शास्त्रीय कत्थक नृत्यांगना सह लेखिका यामिनी शर्मा और प्रवीर कुमार शामिल थे. मौके पर दीपक गुप्ता, नवीन कुमार, भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा के सचिव नवीन चरणपहाड़ी, भगवान दास गुप्ता, आशीष कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे


