
बरबीघा:-शेखपुरा जिला ईट निर्माता संघ के द्वारा गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के आगे एक दिवसीय धरना दिया गया.इस संबंध में संघ के अध्यक्ष प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि सरकार की मनमानी के कारण ईंट निर्माताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जीएसटी की दर बढ़ने कोयला के दाम में वृद्धि होने सरकारी कार्यालयों में ईट का उपयोग पर

प्रतिबंध लगने इत्यादि कारणों के चलते ईट भट्ठा मालिकों के ऊपर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है. संघ के लोगों ने धरने के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बड़ी हुई जीएसटी की दर को वापस लेने सब्सिडी के तहत ईट भट्ठा मालिकों को कोयला का उपलब्धता बढ़ाने सरकारी कार्यालयों में लाल ईंट के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को हटाने तथा इसके दाम में बढ़ोतरी करने की मांग की गई. प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि सरकार के सारे मापदंडों को पूरा करने के बावजूद भी ईट भट्ठा मालिकों के हितों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे बिहार भर में एक निर्माता संघ के द्वारा सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.


