कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष को सर्वे कर्मियों ने रूम में बंद कर पीटा, एलपीएम देने के बदले दो लाख रुपया का कर्मी कर रहे मांग

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में सर्वे कर्मियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के कशीबीघा गांव में स्थित  सरकारी पंचायत भवन में संचालित सर्वे ऑफिस से जुड़ा हुआ है. दरअसल मंगलवार को कन्हौली गांव के किसान तथा बरबीघा प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन अपना जमीन का एलपीएम लेने के लिए शिविर नंबर एक में पहुंचे थे. वहां जाने के बाद सर्वे कर्मी के द्वारा एलपीएम देने के बदले दो लाख रुपये का मांग किया गया.

मोहम्मद अलाउद्दीन ने इस बात का विरोध करते हुए अपने मोबाइल से एक वीडियो बना लिया. इस बात से सर्वे कर्मी अपना आपा खो बैठे और ऑफिस का दरवाजा बंद करके प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष की जमकर धुनाई कर दी. मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया वीडियो जबरन डिलीट कर दिया गया. ऑफिस के बाहर मौजूद लोगों ने जब हस्तक्षेप किया तब दरवाजा खोल कर उन्हें बाहर निकाला गया.



प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इसके बाद सीधे जिला अधिकारी सावन कुमार को फोन करके अपनी आपबीती सुनाई. मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर जयरामपुर थाना में सर्वे कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ हुई इस घटना ने अफसरशाही राज पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. मोहम्मद अलाउद्दीन ने जिलाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जांच पड़ताल करने न्याय देने की मांग की है.

Please Share On