Sheikhpura: बुधवार को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (अतिरिक्त प्रभार निगरानी विभाग) बिहार पटना चैतन्य प्रसाद ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के साथ विधि-व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री के निदेशों के अनुपालन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक करने के साथ साथ स्पीडी ट्रायल की समीक्षा एक बैठक कर की. समीक्षा के क्रम में कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चाहरदिवारी का निर्माण, विधि-व्यवस्था, भूमि-विवाद पैरेंट एवं चाइल्ड एकाउट अभियोजन स्वीकृति, स्पीडी ट्रायल एवं डीएलसी की बैठक आर॰टी॰पी॰एस॰ के तहत चरित्र प्रमाण पत्र की समीक्षा, जिले में संयुक्त भवन का निर्माण, साम्प्रदायिक मामलों में अभियोजन की स्वीकृति, सम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, सी॰सी॰ए॰ के मामलों के अनुश्रवण, गंभीर एवं जघन्य कांडों का त्वरित विचारण, पुलिस थाना/ओ॰पी॰/पुलिस केंद्र के लिए भूमि की उपलब्धता, योजना की स्वीकृति एवं निर्माण, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं संयुक्त भवन निर्माण, महिला थानों में महिला एस॰एच॰ओ॰ तथा महिला कांस्टेबुल पदस्थापित करना, थाना/ओ॰पी॰ में लैण्ड लाईन फोन की व्यवस्था एवं फोन बिलों का केन्द्रीकृत भुगतान की व्यवस्था, पुलिस पेट्रॉलिग/पैदल गश्ती/जी॰पी॰एस॰ अधिष्ठापन, राष्ट्रीय मानक के अनुसार पुलिस कर्मियों की आवश्यकता एवं पद श्रृजन महिला हैल्प डैस्क, एस॰सी॰/एस॰टी॰ से जुड़े मामलें, थाना भवनों में आगनतुक कक्ष का निर्माण एवं पुलिस थाना एवं चौकी में महिला प्रसाधन के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की कार्रवाई सी॰सी॰टी॰एन॰एस॰ प्रणाली को सभी थानों में लागू करना.
पुलिस मुख्यालय के लिए रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था, वारंट, गिरफ्तारी एवं कुरकी जप्ती की स्थिति तथा इसकी विडियोग्राफी, गंभीर कांडों का त्वरित अनुसंधान एवं विचारण अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई, प्रभारी गश्ती की व्यवस्था, कारा में बंद अपराधियों की निगरानी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष का संयुक्त बैठक का नियमित संचालन एवं सुने गये मामलों का पंजी में संधारण आदि मामलों का बिन्दुवार समीक्षा की गई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 31 मार्च 2022 के पूर्व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 31 मामलें लंबित थे. वर्ष 2022-23 में कुल 37 मामलें प्राप्त हुये है। इस प्रकार कुल 68 मामलों का निष्पादन करते हुये मुआवजा की 38.242 लाख रूपये राशि का भुगतान कर दिया गया है. कुल 05 पेंशनधारियों का पेंशन अगस्त 2022 तक भुगतान कर दिया गया है. समीक्षा के क्रम में अपर मुख्य सचिव द्वारा विभिन्न तरह के अपराधों पर लगाम लगाये जाने हेतु सर्च ऑपरेशन एवं अपने क्षेत्र अंतर्गत पेट्रॉलिंग करने का सुझाव दिया गया ताकि अपराध एवं अपराधी पर नकेल कसा जा सके. गंभीर कांडों का त्वरित अनुसंधान करते हुये ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें.
अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक का नियमित संचालन एवं सुने गये मामलों का पंजी में संधारण अनिवार्य रूप से किया जाय. विभिन्न विभागों में चल रहे भवन निर्माण संबंधी कार्यों को यथाशीध्र कार्य पूरा करने पर बल दिया गया. अन्य विभागों की समीक्षा में जिला की प्रगति पर अपर मुख्य सचिव द्वारा संतोष व्यक्त करते हुये कहा गया कि इस जिले की प्रगति इसी प्रकार से हर क्षेत्र में बनी रहें इसके लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता है. बैठक में एसपी कार्तिकेय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ साथ सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे.