Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव के 40 वर्षीय यतींद्र मिस्त्री अपनी अगवा पत्नी और दो बच्चों को अपहर्ता के चंगुल से मुक्त कराने की एसपी से गुहार लगाने शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. पीड़ित ने एसपी साहब से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बिजनेस के पार्टनर ही मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर उसका यौन शोषण करने के उद्देश्य से उसे और मेरे दो बच्चों को अपने साथ ले भागा है.
इस संबंध में पीड़ित ने बरबीघा थाना से लिखित शिकायत भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है. उसने बताया कि मेरी पत्नी रिंकू देवी के मैके के एक रिश्तेदार तथा निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत अस्थावां प्रखंड के डुमरावा गांव निवासी लक्ष्मण मिस्त्री उसके साथ बरबीघा शहर में लकड़ी का व्यवसाय पार्टनर के रूप में शुरू किया था. उसने बिजनेस में रुपया लगाने के लिए स्थानीय एक बैंक शाखा से एक लाख रुपए की ऋण राशि भी निकाली थी.
एक लाख रुपए लेकर मेरा बिजनेस पार्टनर मेरी पत्नी और एक 13 साल की पुत्री व आठ साल के पुत्र को लेकर फरार हो गया. इस संबंध में पत्नी और बच्चों की बरामदगी के लिए बार बार पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी पुलिस पिछले डेढ़ साल से कोई कार्रवाई नहीं की है. उसने बताया कि इससे पहले भी एसपी से मिलकर गुहार लगाई थी.