Sheikhpura: सरकारी अस्पतालों में बायोमीट्रिक तरीके से डॉक्टरों की हाजिरी बनाने को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा संघ के आवाहन पर एक दिवसीय हड़ताल किया गया. नाराज डॉक्टरों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को दिनभर ओपीडी बंद रहा. बरबीघा रेफरल अस्पताल में भी ओपीडी प्रभावित रहने के कारण मरीजो की परेशानी बढ़ गई.
मरीज के परिजन मरीजों को दिखाने के लिए निजी क्लीनिक की ओर जाते हुए पाए गए. जिले के सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी 6 प्रखंडों के अस्पतालों में डॉक्टरों के हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा बंद रहा. अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज परेशान दिखे. हड़ताल पर गए बरबीघा रेफरल अस्पताल के डॉ साकेत कुमार आनंद कुमार सहित अन्य डॉक्टरों ने बताया की हड़ताल बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने को लेकर है. वे इसके विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों की ड्यूटी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाने की परंपरा को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
डॉक्टर इसका विरोध जारी रखेंगे. संघ के आहवान पर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर रहते हुए ओपीडी में ड्यूटी नहीं किये. हालांकि, इमरजेंसी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा. रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी प्रभावित हुई थी लेकिन इमरजेंसी सेवा अस्पताल में लगातार जारी रही. डॉक्टरों ने एक सुर में सरकार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस तरह का सिस्टम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.