Sheikhpura: बरबीघा में विजयदशमी के दिन अलग-अलग जगह पर हुए मारपीट और लूटपाट की घटना ने प्रशासन की पूरी तरह से पोल खोल कर रख दी. पहली घटना नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास हुआ. उक्त जगह पर अपने परिवार के साथ मेला देखने तोयगढ़ गांव से बरबीघा पहुंचे रामपुकार कुमार के साथ आठ दस की संख्या में दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं बीच-बचाव करने आए उसकी भाभी संजू देवी के साथ भी मारपीट करते हुए उनके कान का बाली भी छीन लिया गया.
मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर तोयगढ़ गांव निवासी मारुति कुमार, संतु कुमार, सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया गया है. वही मारपीट के दौरान प्रशासन को सूचना देने के बाद अत्यधिक भीड़ रहने के कारण प्रशासन काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची.
दूसरी घटना मैजिक वाहन से मेला देखकर वापस लौटने के दरमियान तेउस गांव के पास घटी. जहां दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने मैजिक वाहन को रोककर उस पर सवार सभी लोगों से मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रात्रि में ही इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. लूटपाट और मारपीट की घटना का शिकार हुए सभी लोग कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर अवधेश चौधरी के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जयरामपुर थाना में आवेदन दिया गया है.
आवेदन के आधार पर दोनों घटना की जांच पड़ताल के लिए संबंधित थाने के प्रभारी छानबीन में जुट गए हैं. वह अवधेश चौधरी ने आशंका जताई है कि लूटपाट घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग तेउस गांव के हो सकते हैं. फिलहाल जांच पड़ताल के बाद मामले का सही तरीके से खुलासा हो पाएगा.