Sheikhpura: अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. आलम ये है कि लोगों ने आज शेखपुरा ससबहना पथ पटेल चौक स्थित जाम कर दिया है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मानव ने बताया कि आज दस दिनों से पीएचडी द्वारा निर्मित सप्लाई वाटर खराब पड़ा हुआ है. जिसके लिए ग्रामीणों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि सात आठ माह पहले भी ससबहना गांव के महादलित टोले में बोरिंग किया गया था. बोरिंग में पानी मिलने के बावजूद भी आज तक इसमें मोटर तक नहीं डाला गया है. साथ ही पाइप लाइन का काम भी नहीं किया गया है. इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से गुहार लगाया गया. लेकिन इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि इस बोरिंग से घुसकुरी एवं ससबहना गांव के लगभग पांच सौ घरों में पानी जाता था. जिसकी जनसंख्या लगभग तीन हजार लोग है जो पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह सैकड़ों ग्रामीण मिलकर मोटर को जल्द रिपेयरिंग करा कर चालू किया जाए. व नए बोरिंग में मोटर डाला जाए. इसी मांग को लेकर शेखपुरा ससबहना पथ के पटेल चौक स्थित जाम किया गया है.
इस संबंध में पीएचडी के कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले मोटर खराब हुआ था. दुर्गा पूजा होने के कारण नहीं बनाया जा सका. मिस्त्री वहां काम कर रहा है जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. वहीं नए बोरिंग में एक ही ठेकेदार द्वारा ससबहना व घुसकुरी में बोरिंग किया जाना था. जिसमें घुसकुरी में दो जगह बोरिंग करने के उपरांत पानी नहीं मिला. वही ससबहना में पानी मिला है तो दूसरे जगह बोरिंग होने को लेकर ससबहना में अभी तक मोटर नहीं डाला जा सका है. उसे भी जल्द मोटर डलवा चालू कर दिया जाएगा.