भाजपा पर दलित पिछड़ा आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाकर भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन

Please Share On

Sheikhpura:-भाजपा को दलित पिछड़े आरक्षण विरोधी बताकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पटेल चौक से लेकर समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन कर आये कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के नियमों

को लेकर पटना उच्च न्यायालय के फैसले के पीछे आरक्षण और दलित पिछड़े विरोधी भाजपा का हाथ बताया. इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला सचिव विजय कुमार विजय व कमलेश कुमार मानव ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा नगर निकाय चुनाव के वोटिंग के 5 दिन पहले चुनाव को स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा दलित पिछड़े के आरक्षण विरोधी भाजपा अति पिछड़ों के प्रति प्रेम का ढोंग कर रही है. उन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा ट्रिपल टेस्ट नहीं कराए जाने के आधार पर आरक्षित सीटों पर रोक लगा दिया जबकि नगर निकाय का चुनाव 2007 के प्रावधानों के अनुरूप ही हो रहा है. इधर पर 2012 व 2017 में चुनाव हो चुके हैं. लंबे अरसे से नगर विकास विभाग का जिम्मेदारी भाजपा के मंत्रियों के पास ही थे तब उस समय यह सवाल क्यों नहीं किया गया. आरक्षण के हर स्तर से कमजोर करने की भाजपा की साजिश का भाकपा माले ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में माले युवा नेता कमलेश प्रसाद, माले नेता कमलेश कुमार मानव, राजेश कुमार राय, संयोजक मोहम्मद आफताब आलम, आयशा के जिला संयोजक मोहम्मद रिकी खान, विद्यानंद चौहान, रामपुकार चौहान शर्मिला देवी गौरी देवी संजीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे



Please Share On