शेखपुरा जिले में शराब बंदी कानून का नहीं दिख रहा असर दूसरी बार शराब पीकर पकड़े जाने वाले शराबियों में हो रही वृद्धि

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में दूसरी बार शराब के नशे में पकड़े जाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी के दौरान एक और व्यक्ति प्यारे मांझी को कुंडा से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. पकड़ाया व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह एक बार और शराब के नशे में गिरफ्तार किया जा चुका है. शराबबंदी

कानून के सख्ती के बाद भी जिले में शराब पीने वालों की संख्या में कमी आती नहीं दिख रही. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा प्रतिदिन 7 से 10 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और उन्हें जुर्माना अदा करना पड़ रहा है.इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष मीनू कुमारी ने बताया कि छापामारी के दौरान उत्पाद बल द्वारा कुल 5 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.इसमें एक व्यक्ति एकसारी के और शेष नगर क्षेत्र के हैं.सभी गिरफ्तार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पहली बार शराब पीने वालों से जुर्माना वसूल किया गया.जबकि दूसरी बार शराब पीने वाले को सीधे जेल भेज दिया गया.इस माह में अभी तक दो लोग दूसरी बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं. जबकि अप्रैल माह से नए नियम शुरू होने से लेकर अभी तक 5 लोग दूसरी बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं. इधर उत्पाद विभाग द्वारा शराब सेवन करते पकड़ाए लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने का निर्णय लिया है.पोस्टर के माध्यम से लोगों को शराब नहीं पीने और दूसरी बार पीने पर सीधे 1 साल जेल जाने संबंधी जागरूकता जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा.



Please Share On