पूरा बनने से पहले ही टूटने लगी पंचायत समिति फंड से बनी नाली..पदाधिकारी ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं.पंचायतों या गांव का औचक निरीक्षण करते हुए लगातार कार्रवाई करने का काम कर रहे हैं.इसके बावजूद गलत काम करने वालों में उनका बहुत कम भय देखने को मिल रहा है. ऐसा ही मामला बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत अंतर्गत कुसेढ़ी गांव में देखने को मिला.दरअसल इस गांव में महेंद्र झा के घर के पास पंचायत समिति फंड

से नाली का निर्माण कराया जा रहा है.लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही नाली टूटना शुरू हो गया है.नाली के ऊपर ढाला गया अधिकांश प्लेट मानो सिर्फ रेत का बना हुआ है.लगभग एक सप्ताह पहले ही ढाला गया प्लेट टूट टूट कर बिखरने लगा है.नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार के खास व्यक्ति के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया गया है.घटिया क्वालिटी को लेकर कई बार शिकायत किया गया लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.वही इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्लेट निर्माण होने के कुछ दिन बाद ही उस पर जानवर चढ़ गया था जिस वजह से प्लेट टूट गया है.जल्द ही टूटे हुए प्लेट का फिर से मरम्मत किया जाएगा.जबकि मीडिया कर्मी ने खुद वहां जाकर जायजा लिया तो पता चला कि प्लेट मानो रेत का बना हुआ है. ढलाई के समय सीमेंट का कम उपयोग करने के कारण काफी कमजोर प्लेट बन गया. जिस वजह से अब वह टुकड़ा टुकड़ा हो कर बिखरने लगा है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर बरबीघा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वे खुद सोमवार को जाकर निर्मित नाली का निरीक्षण करेंगे.किसी प्रकार का गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल भुगतान पर रोक लगाते हुए पुनः बनाने के लिए कहा जाएगा. अगर दोबारा नाली बनाने से इनकार किया गया तो आवश्यक कार्यवाई की जाएगी



Please Share On