Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक बुजुर्ग शराब कारोबारी को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान स्वर्गीय देवन सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.
इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुन सिंह के यहां रविवार को दोपहर में छापेमारी किया गया था. छापेमारी के दौरान अर्जुन सिंह घर में देसी शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. हालांकि मौके का फायदा उठाकर उनकी बहू वहां से भागने में सफल रही. पुलिस ने मौके से 15 लीटर देसी निर्मित शराब के अलावा शराब बनाने का उपकरण जप्त करते हुए कई लीटर अर्ध निर्मित शराब को मौके पर नष्ट कर दिया.
बरबीघा थाना में अर्जुन सिंह के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्जुन सिंह का पुत्र शैलेंद्र सिंह भी देसी शराब कारोबार के मामले में कई बार जेल जा चुका है. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पूरा परिवार देसी शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अर्जुन सिंह को कोरोना जांच के उपरांत जेल भेज दिया जाएगा.