Barbigha:-बिहार केसरी के नाम से मशहूर बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री तथा मूल रूप से शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत माउर ग्राम निवासी रहे डॉक्टर कृष्ण सिंह की 135वीं जयंती इस बार भी धूमधाम से मनाई जाएगी. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 21 अक्टूबर को हर साल की भांति इस साल भी कांग्रेस के
राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसादसिंह के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे बिहार भर में घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे सोमवार को श्री बाबू की जन्मभूमि बरबीघा पधारे.बरबीघा पहुंचते ही उनका स्वागत माउर ग्राम निवासी रंजीप कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला और गांधी टोपी पहना कर स्वागत किया. गुड्डू सिंह के द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद को सम्मानित किया गया. इसके बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह श्री बाबू चौक पर स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह जैसा मुख्यमंत्री ना तो बिहार में कभी हुआ है और ना आगे कभी होगा. श्री बाबू एक सच्चे जन नेता थे.आज भी वे सभी जातियों और धर्म के लोगों के बीच में काफी श्रद्धा से याद किए जाते हैं. श्री बाबू ने बिहार में विकास की जो लकीर खींची थी आज तक उस लकीर से आगे कोई भी मुख्यमंत्री नही निकल पाए हैं. पूरे बिहार और झारखंड में स्थापित अधिकांश कल कारखाना उन्हीं की देन है.वे जात पात की राजनीति से परे लोगों के विकास की बातें करके बिहार को नईं दिशा देने का काम किए थे. गौरतलब हो कि अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा कई वर्षों से श्री बाबू की जयंती काफी धूमधाम से मनाई जाती है. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुंदर साहनी, सत्यजीत कुमार,बरुन कुमार ,कुणाल कुमार,आदि लोग मौजूद थे.