बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव में सोमवार को उधार में दूध नहीं देना एक दूध विक्रेता को काफी महंगा पड़ा.दबंग ने इतना पीटा कि उसके बाएं पैर की एक हड्डी टूट गई.मामले को लेकर पीड़ित स्वर्गीय भगवान सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि रविवार को रात्रि में गांव के महारानी स्थान में पूजा होना था.गांव का ही
मनीष कुमार नामक युवक पूजा में उपयोग करने के लिए सुधा दूध संचालक राहुल कुमार के यहां उधार में दूध लेने के लिए पहुंचा.राहुल कुमार ने मनीष कुमार को उधार में दूध देने से मना कर दिया. राहुल कुमार ने आगे बताया कि चुकी इसी साल मई महीने में गांव में आयोजित महायज्ञ के लिए भी उधार में दूध मनीष कुमार को दी गई थी. पूर्व में दिए गए दूध का ही सत्रह सौ रुपया का बकाया रहने के कारण फिर से उधार में दूध देने से मना कर दिया गया.इसी बात को लेकर मनीष कुमार और उसका एक अन्य भाई आग बबूला उठा और राहुल कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर पीड़ित के दौरान बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.