Sheikhpura: मंगलवार को शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिला प्रशिक्षण केंद्र में गैर संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम अंतर्गत आशा कर्मियों का जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. इस कार्यक्रम के मौके पर सदर प्रखंड के विभिन्न आशा कर्मी पहुंचे जिन्हें संचारी रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई.
इस पांच दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 तरीके के रोगों के बारे में आशा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वे लोगों को जागरूक कर सकें. इसमें आशा कार्यकर्ता 30 वर्ष से ऊपर के रोगियों का फॉर्म भर के उसका स्क्रीनिंग कर सकेंगे.
प्रशिक्षण में मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, यूट्रस कैंसर, वजन, रक्तचाप, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जानकारी दी जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट से आए सुधीर कुमार सत्यम ने बताया कि कई प्रकार की बीमारियां पहले शहरी क्षेत्र के लोगो मे पाई जाती थी लेकिन गलत खान-पान के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी बीमारियां फैलने लगी है. इसी के रोकथाम के लिए आशा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.