कीचड़मय रास्ते से होकर जाने के लिए मजबूर हुए ग्रामीण..क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप

Please Share On

चेवाड़ा:- शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एकरामा गांव जाने वाला मुख्य रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है.ग्रामीणों के साथ साथ गांव के छात्र छात्राओं को कीचड़मय रास्ते से होकर आना जाना पड़ रहा है. गांव के प्रवेश करने वाले मुख्य रास्ते पर घुटने भर से अधिक पानी पिछले कई महीनों से जमा हुआ है. पैदल चलने वाले लोग तो जैसे तैसे गांव आ जा रहे हैं.वही दो

पहिया वाहन और चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इस संबंध में ग्रामीण कुंदन कुमार,चंद्रशेखर कुमार, रामस्वरूप यादव, सिकंदर यादव आदि ने बताया कि गांव जाने के लिए मुख्य रास्ते का निर्माण भूतपूर्व विधायक रहे स्वर्गीय राजो सिंह के समय ही हुआ था. कुछ महीने पहले शेखपुरा के वर्तमान विधायक विजय सम्राट के पहल पर आधे रास्ते का मरम्मत तो हुआ लेकिन बाकी आधे रास्ते की हालत उसी तरह से बनी हुई है. इसको लेकर गांव के मुखिया के साथ-साथ विधायक और क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया.लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के सिवा जनप्रतिनिधियों से कुछ नहीं मिला. इस बात को लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश भी देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि एक तो पहले से ही रास्ता खराब था. इधर हाल ही में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत पोखर की खुदाई होने के बाद उस से निकले मिट्टी सड़कों जहां तक बिखरी पड़ी है. अब बारिश होने के बाद वह मिट्टी कीचड़ का रूप ले चुकी है.इसी वजह से आने जाने में परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है. खासकर गांव के छात्र छात्राओं को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है.ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है.



Please Share On