सिरारी रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष को लोगों ने दिया ज्ञापन

Please Share On

Sheikhpura:-सिरारी चेवाड़ा सड़क रेलवे गुमटी पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुंगेर लोकसभा के प्रभारी जितेंद्र नाथ को ज्ञापन सौंपा .इस दौरान ग्रामीणों ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के नाम से विभिन्न मांगों को लेकर पत्र लिखते हुए ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष को सौंपा. इस मौके पर मौजूद जिला

परिषद उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई सहित अन्य ने कहा कि सिरारी चेवाड़ा सड़क रेलवे गुमटी 5/c को बंद कर दिया है, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र के लोगों को यहां से आवागमन बाधित हो गया है .ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और आवागमन को लेकर विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से यहां लगातार आंदोलन भी जारी है और ग्रामीण विभिन्न मांगों के समर्थन में अलग अलग तरीके से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जनहित के कार्य पर पैदल उपरी पुल निर्माण किए जाने की दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य हो जाता है तो बुजुर्ग महिला, किसान ,छात्र-छात्रा महादलित परिवार के लोगों को आसानी से इस पार से उस पार आने जाने में सहूलियत हो जाएगी. मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने भी ग्रामीणों की मांग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखे जाने की बात कही.



Please Share On