बरबीघा:-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रविवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला गया.यह अभियान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जाएगा.इसको लेकर बरबीघा प्रखंड के केवटी, सर्वा, पांक , तेऊस एवं सामस बुजुर्ग पंचायतों
के साथ साथ ,बरबीघा नगर क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला गया. डॉ विनोद कुमार ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां बाल विवाह को सिर्फ कुरीति के रूप में नहीं बल्कि इसे कानूनन अपराध भी माना जाए.जहां कहीं भी बाल विवाह हो उसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो. कैंडल मार्च में शामिल लड़कियों ने भी बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इसका पुरजोर विरोध करने का शपथ लिया. लड़कियों ने कहा कि हमें भी समाज में खुलकर जीने का अधिकार है. कम उम्र में शादी होने के बाद लड़कियों को मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. माता-पिता को अपने लड़कियों की भावनाओं का कद्र करते हुए बाल विवाह जैसी कुरीतियों समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.