Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाडे गांव से रविशंकर शर्मा और उनके भांजा गुंजन शाही, ग्राम धधौर थाना सिकंदरा, जिला जमुई को अगवा करने के मामले में पुलिस ने लखीसराय जिले में छापामारी कर अपहर्ता कन्हैया सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गुप्त सूचना के आधार पर कोरमा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम
लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के तरहाड़ी गांव में छापामारी कर अपहर्ता कन्हैया सिंह के घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपहर्ता को पुलिस कड़ी पुलिस निगरानी में लेकर यहां पहुंचने के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस सम्बन्ध में कोरमा थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले छह माह पूर्व कन्हैया सिंह की नवविवाहिता पत्नी ससुराल से भाग गई थी. इस घटना के बारे में इधर उधर से पता करने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर धधौर गांव के गुंजन शाही अपने मामा रविशंकर शर्मा के सहयोग से अगवा कर लिया है. अपहरण के बाद से वह चाडे गांव में छुपा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद कन्हैया सिंह अपने कई सहयोगियों के साथ चाडे गांव पहुंचकर गुंजन शाही और उसके मामा को उठाकर अपने गांव लेते गया. जहां दोनो के साथ बेरहमी से पिटाई कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. साथ ही मारपीट कर घायल करने के बाद रात्रि में दोनो को बघार में ले जाकर चोर चोर का शोर मचाकर उन्हे हलसी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. लखीसराय जिला पुलिस जब दोनो को घायलावस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के सामने दिए गए बयान के बाद पुलिस को घटना के फिल्मी अंदाज मालूम हुआ. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी को लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया.