बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में खुद से पढ़ कर बना जज..अन्य युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत लोगों ने दी बधाई

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के पुत्र अतुल रत्न ने पहले ही प्रयास में जज बनकर माता-पिता के साथ साथ पूरे बिहार को गौरवान्वित कर दिया.अतुल रत्न का रिजल्ट अन्य विद्यार्थियों की अपेक्षा अलग मायने रखता है.अतुल रत्न ने बिना किसी कोचिंग के खुद से पढ़ कर पहले ही प्रयास में जज बन कर दिखा

दिया कि मेहनत के दम पर किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है.31वी बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में अतुल रत्न ने पूरे बिहार में 26वां रैंक प्राप्त किया है. अपनी सफलता को लेकर उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही वे बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आखिरकार उन्होंने प्रथम प्रयास में ही सफलता पाकर अन्य युवाओं के लिए भी एक मिसाल कायम कर दिया.खुशी व्यक्त करते हुए पूर्व थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि आज उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली है. हमारी कई पीढ़ियां पूर्व से ही विभिन्न पदों पर आसीन रहते हुए देश की सेवा कर रही है.अतुल रत्न ने जज बनकर उस सेवा में चार चांद लगा दिया है. अतुल रत्न के जज बनने पर वर्तमान थाना अध्यक्ष सुनील दत्त, डीएसपी कल्याण आनंद, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, सहित जिले भर के पुलिसकर्मियों ने जयशंकर मिश्रा को बधाई दी है.



Please Share On