फ्रॉड ने बैंक खाता से 26 हजार रूपए उड़ाए, सरकारी राशि मिलने का दिया था झांसा

Please Share On

Sheikhpura: प्रसूता को सरकारी प्रोत्साहन राशि देने के नाम साइबर ठग के बदमाशों ने अरियरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह के निवासी धीरज कुमार के खाते से 26000 रूपया उड़ा लिया.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि धीरज कुमार की भाभी का अभी पिछले दिनों ही प्रसव हुआ था. अपने आप को प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी का कर्मी बताने वाला ठग द्वारा प्रोत्साहन राशि देने के नाम पर एक लिंक भेजा और उसके बाद उसके खाते से धड़ाधड़ 26000 रुपए की निकासी कर ली.



गौरतलब है कि इसी प्रकार की ठगी पिछले सप्ताह एक डेंटल क्लिनिक में कार्यरत नवी नगर गांव निवासी और कंपाउंडर के साथ भी साइबर ठगों ने किया था. इस मामले में ठगी के शिकार धीरज कुमार ने थाने में सूचना दी है.

Please Share On