Sheikhpura: जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में आहुत की गई. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलान्तर्गत कुल 28 पंचायतों को सुखाग्रस्त घोषित किया गया है. जिसमें आपदा के तहत सरकार द्वारा देय लाभ लाभुकों तक अनिवार्य रूप से पहुँचाया जाना है. इस हेतु सभी प्रखंड में सर्वें कर लाभुकों की सूची तैयार की गई है जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को अपने स्तर से इसकी जांचकर लाभुकों को यथाशीघ्र योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी किसान सलाहकार को सभी उचित लाभुक कृषकों को अबिलम्ब आपदा से संबंधित लाभ देने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अरियरी प्रखंड से लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों एवं पर अपनी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुचाये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई. चोढ़दरगाह एवं हुसैनाबाद के किसान सलाहकार का 50 प्रतिशत मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया है एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरियरी पर आरोप गठित करने का आदेश दिया गया. सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने मार्गदर्शन में कार्य करायें. सभी अंचलाधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर इस बात की समीक्षा करें लाभुकों को लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं. साथ ही कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार के भी कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा किसानों से मिल रही शिकायतों पर खेद व्यक्त की गई है. सर्वें के दौरान यदि किसी लाभुक से अवैध राशि की वसूली की जा रही है तो प्रभावित कृषक अंचलाधिकारी के मोबाईल नं॰ पर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकतें है. सर्वें के दौरान जो सूची तैयार किया गया है उसकी समीक्षा सभी अंचलाधिकारी को करना है.
जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा बेलाव पंचायत में सर्वे के काम में धीमी प्रगति होने पर भी खेद व्यक्त किया गया. संबंधित क्षेत्र के कृषि समन्वयक द्वारा बताया गया कि नई सूची तैयार की जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा शेखोपुरसराय के अंचलाधिकारी को तीव्रगति से कार्य करने का निर्देश दिया गया. ज्ञांतव्य हो कि सर्वें सूची की इंट्री जिला स्तर पर की जानी है. अतएव सभी अंचलाधिकारी इसे तत्परता से इंट्री का कार्य करवायेंगे. उक्त बैठक में विमान पंचायत के कृषि समन्वयक के अनुपस्थित रहने पर अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, जिला कृषि पदाधिकारी शेखपुरा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा, सभी अंचलाधिकारी, कृषि समन्वयक के साथ-साथ कृषि सलाहकार आदि उपस्थित थे.