नगर निकाय चुनाव कराओ, आरक्षण बचाओ अभियान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव कराओ – आरक्षण बचाओ अभियान के तहत सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष रोष पूर्ण धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ने किया.

धरना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, मनोज कुमार सिंहा, आनंद प्रकाश, जयप्रकाश गुप्ता, बलराम आनंद, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पार्टी के जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी शामिल थे. आज शाम तक आंदोलनकारी भाजपा कार्यकर्ता गण धरना पर बैठे रहे. धरना पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मंशा नगर निकाय चुनाव टालने की थी. इसी के कारण उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना चाहती है. जिसका विरोध  गरीबों और दलित पिछड़ों को साथ लेकर चलने वाली बीजेपी पिछले पंचायत चुनाव में कर आरक्षण दिलाया.



उन्होंने कहा कि गत पंचायत चुनाव 2005 में बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिलाया. वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में नीतीश कुमार की मंशा ऐसे लोगों को वंचित करने की थी लेकिन तत्कालीन मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के अथक प्रयास के कारण इस चुनाव में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण का लाभ मिल पाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के टाल मटोल नीति के कारण पिछला पंचायत चुनाव छह माह से विलम्ब से हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दलित और पिछड़ों के खिलाफ नीति का विरोध भाजपा आगे भी जारी रखेगी.

Please Share On