बिहार में 11 IPS अफसरों का तबादला, विकास वैभव को जानिए क्या मिली जिम्मेदारी

Please Share On

Sheikhpura: गृह विभाग ने मंगलवार की रात 11 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जबकि दो आइपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ ट्रैफिक आइजी रहे एमआर नायक को मगध क्षेत्र, गया का नया आइजी बनाया गया है.

वहीं अब तक गया के आइजी रहे विनय कुमार को आइजी पुलिस मुख्यालय की नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आइजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. अभी तक आइजी मुख्यालय के पद पर रहे गणेश कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु में आइजी का पद दिया गया है. इसके अलावा वह आइजी आधुनिकीकरण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. आइजी आधुनिकीकरण रहीं केएस अनुपम को गृह विभाग का नया विशेष सचिव बनाया गया है. अभी तक विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आइपीएस विकास वैभव को आइजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अ​ग्निशाम सेवा की जिम्मेदारी मिली है.



दयाशंकर के निलंबन के बाद जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पू​र्णिया का नया एसपी बनाया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) निलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-पांच का अतिरिक्त प्रभार जबकि कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

Please Share On