अचानक से डीएम साहब पहुंच गए स्कूल, खुल गई मास्टर साहब की पोल

Please Share On

Sheikhpura: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बिहार में स्कूल की स्थिती को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. अलग अलग जिलों में स्कूल की दयनीय स्थिती को लेकर स्टोरी की जा रही है वहीं कुछ एक जगहों पर पत्रकार और टीचर के बीच झड़प देखने को मिल रही है. ऐसे में आज जिले के बेलाव मुसहरी टोला विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले के तेजतर्रार डीएम सावन कुमार पहुंच गए.

निरीक्षण के दौरान डीएम सावन कुमार ने पाया कि बच्चों को रूम के बजाय खुले छत पर पढ़ाया जा रहा था. वहीं विद्यालय में 45 बच्चों के बजाय मात्र 20 बच्चे ही स्कूल में उपस्थित थे. ताज्जुब तो डीएम साहब को तब लगा जब एक भी बच्चे बिना ड्रेस में पाए गए.



डीएम सावन कुमार की कार्यशैली का जिले में हर कोई कायल है. ऐसे में निरीक्षण के दौरान डीएम साहब ने काफी बारीकी से हर एक चीज को देखा. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं थी. इतना ही नहीं बल्कि स्कूल में जो खिचड़ी बन रही थी उसमें भी गुणवत्ता का घोर अभाव था. इन सारी चीजों को देख डीएम सावन कुमार प्रभारी पर काफी नाराज दिखे और एक रिपोर्ट इस बारे में मांगी है.

Please Share On