शेखपुरा के बंधक बनाए गए 11 बच्चों को छुड़ाने के लिए स्पेशल टीम जाएगी कश्मीर. डीएम की पहल पर श्रम मंत्री ने भी लिया मामले पर संज्ञान

Please Share On

(प्रभात खबर की रिपोर्ट)श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि कश्मीर में शेखपुरा जिले के बंधक बनाये गये 11 बच्चों को छुड़ाने के लिए अधिकारियों की टीम जायेगी. बुधवार को विभागीय बैठक कर मंत्री ने शेखपुरा के घाट कुसुम्भा प्रखंड स्थित पानापुर ग्राम के 11 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने के लिए आदेश दिया है.

मंत्री ने कहा कि बंधक बनाये गये इन बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया है, जहां उन्हें बंधक बना कर अब मोबाइल नंबर 9682589578 से उन नाबालिग को छोड़ने के लिए परिजनों से एक लाख 20 हजार की मांग की जा रही है. इस कारण तुरंत कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कश्मीर जाकर बच्चों को छुड़ायेगी. हमारी प्राथमिकता है कि बच्चों को सकुशल घर वापस



लाया जाये मंत्री ने कहा कि सूचना मिलते ही शेखपुरा के श्रम अधीक्षक, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि बच्चों को एक ठेकेदार के द्वारा मजदूरी करवाने के नाम पर दिल्ली ले जाया गया था जहां से उसे कश्मीर में ले जाकर बंधक बना लिया गया है. बीते शनिवार को पूरा के जिलाधिकारी सावन कुमार के समक्ष बच्चों के परिजनों ने बच्चों को छुड़वाने की गुहार लगाई थी. इसके बाद सावन कुमार की पहल पर श्रम अधीक्षक भी हरकत में आए और जांच-पड़ताल शुरू करवाया. अब मामला बढ़ा तो श्रम मंत्री ने भी बच्चों को छुड़वाने के लिए स्पेशल टीम को भेजने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी सावन कुमार के प्रयास और मंत्री के संज्ञा लेने के बाद मां को अपने कलेजे के टुकड़े को वापस लौटने की उम्मीद जग गई है.

Please Share On