बरबीघा:- प्रखंड कार्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह द्वारा विकास मित्रों के साथ आवश्यक बैठक की गई. इस बैठक में बरबीघा प्रखंड के सभी नौ पंचायतों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के विकास मित्र शामिल हुए. बैठक में विकास मित्रों से अपने-अपने क्षेत्र में छूटे हुए राशन कार्ड का सत्यापन करना, बचे हुए ट्राई साइकिल
का लोगों को चिन्हित करते हुए वितरण करना, अधूरा पड़ा इंदिरा आवास योजना की जांच कर पूरा करवाने का प्रयास करना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण करवाना आदि विषयों पर चर्चा किया गया. कोई भी संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दो एंबुलेंस का क्रय किया जाना है. इसमें से 50 फ़ीसदी या अधिकतम दो लाख का अनुदान बिहार सरकार द्वारा दिया जाएगा.एंबुलेंस खरीदने के लिए एससी एसटी वर्ग से एक जबकि अति पिछड़ा वर्ग से भी एक लोगों को अनुदान दिया जाएगा. इच्छुक लोग प्रखंड कार्यालय बरबीघा में भी संपर्क कर सकते हैं।