मोकामा में अनंत सिंह को टक्कर देने के लिए चुपके से लालू प्रसाद यादव ने भी करा लिया था निर्दलीय नामांकन..समर्थकों की टेंशन बढ़ी

Please Share On

Bihar:-बिहार राज्य के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.महागठबंधन और बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार दौरे भी कर रहे हैं. लेकिन इन दिग्गजों के बीच में जो एक नाम काफी चर्चा में है वह लालू प्रसाद यादव का है. आप गलत समझ रहे हैं.ये राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं बल्कि मोकामा के निर्दलीय

उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव है.मोकामा से एक उम्मीदवार का नाम चर्चा बटोर रहा है. ये हैं निर्दलीय दांव लगाने वाले लालू प्रसाद यादव. कुछ लोग एकाएक समझ रहे हैं कि ये राजद सुप्रीमो हैं, मगर ये दूसरे लालू हैं.मोकामा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय लालू प्रसाद यादव भी चुनाव मैदान में हैं.उनके नामांकन पत्र को जांच में सही पाया गया था. लालू प्रसाद यादव कप और प्लेट चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं.आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मोकामा में राजद की नीलम देवी, भाजपा की की सोनम देवी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी, निर्दलीय धीरज कुमार मालाकार, निर्दलीय तौर पर लालू प्रसाद यादव एवं सुनील कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वही मजाक मजाक में लोग यह भी कह रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव ही छोटे सरकार यानी की अनंत सिंह का खेल बिगाड़ देंगे.हालांकि देखना होगा कि छोटे सरकार को मोकामा के लालू प्रसाद से कितनी टक्कर मिल पाती है.



Please Share On