Barbigha: दिपावली की खुशियां मनाने के लिए सभी लोग अपने अपने तरीके से लगे हुए हैं.दूसरी तरफ समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से ऐसे त्योहारों पर भी खुशियां नहीं मना पाते हैं.लेकिन इसी समाज में चंद ऐसे लोग भी है जो समाज में दबे कुचले और गरीबों का ऐसे अवसर पर विशेष ध्यान रखते हैं.बरबीघा के लाल तथा पेशे से
अंचलाधिकारी दीपक कुमार भी उसी में से एक है. जब कभी त्यौहार पर वे घर आते हैं तो त्योहार की खुशियां मनाने के लिए गरीब बस्तियों में पहुंच जाते हैं.रविवार को भी इस दीपावली के अवसर पर वह मिठाई और पटाखा लेकर नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ले पहुंच गए. सैकड़ों गरीबों के बीच उन्होंने मिठाई का डिब्बा बाटा और बच्चो के पटाखे खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया. उनके इस छोटे से प्रयास से उन बच्चों के चेहरे पर भी खुशियां देखी गई जिनके मां बाप एक फुलझड़ी खरीदने में भी असमर्थ थे. इस अवसर पर दीपक
कुमार ने कहा कि दिपावली त्योहार की खुशियां आपके लिए उस समय दुगनी हो जाती है जब आप दूसरों के घरों में भी उजाला करते हैं.समाज के अन्य समृद्ध लोगों को भी ऐसे दबे कुचले परिवारों का मदद करते रहना चाहिए. छोटी सी मदद से उन परिवारों के चेहरों पर जो खुशियों के भाव झलकते हैं वह अन्य कहीं आपको दिखाई नहीं पड़ सकता. मौके पर मौजूद समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं दीपक जी जैसे व्यक्ति का अभिन्न मित्र हूं. बीते कोरोना काल में भी उन्होंने अनगिनत परिवारों का काफी सहयोग किया था. उन्होंने समाज के अन्य समृद्ध लोगों से भी इस तरह के कार्य करने का आग्रह किया. इस अवसर पर पप्पू सिंह धर्मराज कुमार उर्फ टिप्पू सिंह, विनय कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.गौरतलब हो कि दीपक कुमार अभी बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.