बरबीघा:-रविवार के दिन पुलिस ने जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी पंचायत के काबिल गंज गांव स्थित अपहरण के एक मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी रियाज मियां के घर का घेराबंदी कर घर का कुर्की – जब्ती की कार्रवाई की। कुर्की – जब्ती की कार्रवाई का नेतृत्व केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह और एएसआई वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप
में की। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अपहरण के मामले में फरार आरोपी रियाज मियां वर्ष 2021 के 18 मार्च को गांव के ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। अपहरण के उक्त मामले में वह डेढ़ साल से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अगवा बालिका को इसी वर्ष 16 अगस्त को छापामारी कर बरामद की हैं। जबकि वह अभी भी इस मामले में फरार है। फरार अपहर्ता काबिल गंज गांव के फइम मियां उर्फ फामो मियां का पुत्र है। अपहृत बालिका की मां के द्वारा पुत्री का अपहरण किए जाने के बाद अपहरण की प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज कराई गई थी।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी के घर का चौखड़ ,किवाड़ ,बक्सा ,बर्तन सहित अन्य सामानों को जब्त कर पुलिस मालखाना में लाकर रखा गया हैं। साथ ही उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उसके छुपे रहने के ठिकानों को पता लगाने में जुटी है।