ताला तोड़कर बरबीघा पशु अस्पताल में हुआ चोरी..अज्ञात के विरुद्ध पशु चिकित्सक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में स्थित प्रखंड स्तरीय पशु अस्पताल में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर बुधवार को भ्रमण सील पशु चिकित्सक अरुण कुमार डे के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.चोरी की इस घटना में पशु अस्पताल से लगभग अस्सी हजार रुपये की सम्पति की

चोरी कर ली गई. पशु चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल के पुराने भवन से पशु चिकित्सा में उपयोग आने वाले कई संयंत्रों की चोरी की गई है.इसमें से शल्य चिकित्सा में प्रयोग आने वाले संयंत्रों के अलावा सीमेन रखने का संयंत्र माइक्रोस्कोप इत्यादि की भी चोरी कर ली गई. वहीं इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.पशु अस्पताल जाकर मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.ऐसा माना जा रहा कि जुआरियों की गैंग द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पशु चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल के पीछे हमेशा दिन भर गांजा पीने वाले और जुआ खेलने वाले का जमावड़ा लगा रहता है. हो ना हो इस चोरी की घटना में उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है. गौरतलब हो कि जुलाई 2022 में पदभार ग्रहण करने वाले नए पशु चिकित्सक अरुण कुमार डे पशु अस्पताल में में ही डेरा रखे हुए हैं. उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से पशु चिकित्सकों को क्षेत्र में काफी लाभ मिल रहा है.



Please Share On