Sheikhpura:-काली पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस आयोजित करने को लेकर पुलिस की सख्त मनाही के बावजूद प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाना पूजा समिति को काफी महंगा पड़ा. मामले को लेकर अरियरी थाना में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस तरह की कार्रवाई अरियरी प्रखंड के कसार गांव में बीती रात्रि काली पूजा के दौरान पूजा समिति द्वारा बार बालाओ का डांस आयोजित करने को लेकर किया गया है.जिसका
वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस बाबत कसार सहायक थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गांव में पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस आयोजित ना करने को लेकर पूजा समिति को सख्त हिदायत दी गई थी. लेकिन पुलिस की मनाही के बाबजूद पूजा समिति के लोग पूजा के दौरान रात भर बाला डांस करवाया. इसी को लेकर अरियरी थाना में गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.जिसमे काली पूजा समिति कसार के अध्यक्ष रंजन कुमार झा सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.उन्होंने बताया कि इस मामले में पूजा समिति के सदस्यों में गौतम कुमार , दीपक चौधरी ,विनोद चौधरी ,श्रवण चौधरी , सनोज रजक सहित अन्य का नाम शामिल है.थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. बता दें कि पिछले दशहरा त्योहार के दौरान भी कसार थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में पूजा समिति द्वारा बाला डांस का आयोजन किया गया था. उक्त गांव के भी पूजा समिति के सदस्यों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनो मामलों में पुलिस कार्रवाई की जा रही है.