Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली पुलिस ओपी क्षेत्र के रेवता गांव के खंधा में बीती रात्रि ट्रैक्टर से खेत जुताई करने गए एक पक्ष के चार लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में महुली गांव निवासी लक्ष्मण यादव के 62 वर्षीय पुत्र राजो यादव और राजो यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिवन यादव को बीती रात्रि इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.
जबकि घटना में दो अन्य घायलों में छोटू यादव उर्फ अखिलेश यादव और नीतीश कुमार को गांव के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस बाबत घायल राजो यादव ने बताया कि जब वे अपने पुत्रों के साथ बगल के गांव रेवता के खंधा में ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे तब उस गांव के कुछ बदमाशों ने खेत जोतने से मना करने के बाद उन सभी के ऊपर लाठियो से हमला कर चारों को मारपीट कर घायल कर दिया.
इस बाबत महुली के प्रभारी ओपी अध्यक्ष लाल बाबू राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में वे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाया बुझा कर मामला शांत किया। उन्होंने कहा कि दोनो गांव के लोगों के बीच स्थिति तनावपूर्ण थी. उन्होंने बताया कि इन दोनो पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि एक बार और दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.