बरबीघा:- चोला फाइनेंस कंपनी का कंर्मी बताकर गाड़ी मालिक से ठगी करने का मामला सामने आया है.ठगी के शिकार हुए गाड़ी मालिक बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी संजीव कुमार उर्फ पिंटू महतो है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में पुलिस ने
बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने मारुति कंपनी का एक सुपर डिजायर गाड़ी चोला कंपनी के जरिए फाइनेंस पर खरीदा था.प्रत्येक महीने की 28 तारीख को किश्त कभी ऑफलाइन तो कभी ऑनलाइन पैसे दिए जाते थे. शुक्रवार की देर संध्या एक अनजान नंबर से कॉल आया और खुद को चोला कंपनी का कंर्मी बताकर किस्त का मांग किया. अनजान नंबर देखकर पिंटू महतो ने पहले तो इनकार कर दिया लेकिन करीब दो घंटे तक बातचीत करते करते वे ठग के झांसे में आ गए.ठग के द्वारा पीड़ित के मोबाइल पर एक फोन-पे कंपनी का क्यूआर कोड भेजा गया.पीड़ित ने उस क्यूआर कोड के जरिए ₹15241 उनके अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया. कुछ देर बाद जब चोला कंपनी के असली कर्मचारी का फोन आया तब मामले का भंडाफोड़ हो गया. इसके बाद पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ और वे प्राथमिकी दर्ज करवाने थाने पहुंच गए. थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किया जाएगा