शेखोपुरसराय:- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पहड़िया गांव में मकान बंटवारा विवाद को लेकर दो साल पहले 56 वर्षीय ग्रामीण मो असलम की हत्या और 5 अन्य को घायल किए जाने के मामले में फरार पांच आरोपियों के घरों के घर पर पुलिस ने इश्तहार चिपकाया है। थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अलग – अलग पुलिस टीम ने नवादा और शेखपुरा जिला
के विभिन्न थाना क्षेत्र स्थित फरार हत्यारोपियों के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया। उन्होंने कहा कि अलग – अलग तीन टीम इस अभियान में शामिल हुआ। हत्या के इस मामले के कुल 11 नामजद अभियुक्तों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि 5 फरार चल रहा है। इस मामले के फरार आरोपी मो आजम उल्ला के नवादा शहर स्थित भदौनी मौहल्ला स्थित घर पर इश्तहार चिपकाया गया। जबकि नगर थाना क्षेत्र के चड़िहारी गांव के फरार तीन आरोपियों में मो चांद, मो मुमताज तथा मो शकी इमाम और पहड़िया गांव के फरार आरोपी सदूउल्लाह के घर पर इश्तहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में शेखपुरा नगर परिषद के निवर्तमान वार्ड पार्षद सहित 6 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इश्तहार चिपकाए जाने के बाद भी यदि फरार आरोपी गण आत्मसमर्पण नही करते है। तब इन सबों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।