शेखपुरा:- लंबे आंदोलन के बीच सिरारी में फुट ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है. फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. जिसका परिणाम है कि फुट ओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया. जानकारी के अनुसार दानापुर मंडल के अंतर्गत आने वाले क्यूल – गया रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप गेट संख्या 5 के स्थान पर फुट ओवरब्रिज
का निर्माण करने की जानकारी रेलवे के द्वारा दी गई है. रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण सिरारी – चेवाड़ा की ओर जाने वाले लोगों का रास्ता बंद हो गया. उन्हें 400 मीटर की दूरी घूम कर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा था. जिस वजह से स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने आंदोलन शुरू किया. जिसका परिणाम है कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तरफ कार्रवाई करते हुए फुट ओवर ब्रिज बनाने की बात स्वीकार कर ली. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने बताया कि सड़क मार्ग बाधित होने के बाद उन्होंने आंदोलन शुरू किया. इस आंदोलन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कई समाजसेवियों ने भी उनका साथ दिया. जिसका परिणाम है कि रेलवे ने उनकी यह मांग मान ली है. इसको लेकर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही रेलवे के अधिकारियों को भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा इस फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी. गौरतलब हो कि रंजीत कुमार उर्फ बुद्धम भाई ने अपनी मांग पूरी करवाने के लिए हिंसात्मक आंदोलन का रास्ता छोड़कर गांधीगिरी की तर्ज पर रामधुनी यज्ञ का आयोजन करते हुए आंदोलन किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे प्रभु श्रीराम पर पूरा भरोसा है.यह तो जगजाहिर है कि जो प्रभु श्री राम पर भरोसा करते हैं वह कभी जीवन में मायूस नहीं होते हैं.