पूर्णिया:-बिहार राज्य के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया पंचायत के सलारपुर गांव के केला के खेत से रविवार को पुलिस ने लापता युवक का शव बरामद किया है. युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय किसान के अनुसार रविवार को संध्या जब वे खेत में गए तो खेत के अंदर एक जगह कुत्ते मिट्टी नोच रहे थे. पास जाकर देखने पर दुर्गंध आने लगी जिस वजह से कुछ शक हुआ था. इसके बाद किसान ने जब कुदाल से मिट्टी हटाकर देखा तो युवक का लाश देखकर उसके होश उड़ गए. तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के साथ-
साथ पुलिस प्रशासन को दिया गया. देखते हैं देखते ही यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे बिहार में फैल गई.बताया जाता है कि युवक बीते 25 अक्टूबर से लापता था. बरामद शव कुल्हड़िया के मो मेकाइल के पुत्र मो बिट्टू का बताया जाता है.शव को हत्या करने के बाद गोगरी- नारायण तटबंध के समीप केला खेत में मिट्टी के अंदर छुपाया गया था.
घटना के बाद लापता युवक के परिजन भी वहां पहुंचे और लाश को देखकर उसकी पहचान करते हुए दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजन भी मोहम्मद बिट्टू के हत्या किए जाने की बात लगातार बता रहे हैं. बाहर हाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा. परिजन ने बताया है कि बिट्टू बीते 25
अक्टूबर से लापता था और उनकी काफी खोजबीन की गई थी. लेकिन वो नहीं मिला. बताया जाता है बिट्टू 6 बहनों का एकलौता भाई था. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.