Desk:-गुजरात में रविवार को मोरबी में केबल ब्रिज के टूटने के बाद से उसमें डूबने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.ताजा जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 200 लोग इस दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं. पहले इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना मिली थी लेकिन सोमवार को शाम तक ये आंकड़ा लगभग 200 के
आसपास पहुंच गया है.इस घटना में 190 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.जबकि बहुत लोगों को अब तक बचाया गया है.हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.रविवार का दिन होने के कारण लोग अपनी छुट्टी को एन्जॉय करने ब्रिज पर आए थे.घटना के वक्त 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे.फिलहाल राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई है. घटना के बाद से ही नदी के किनारे चीख-पुकार मची हुई है और चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में जान चली गई है.इस घटना को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई अन्य बड़े नेताओं ने दुःख जताया है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक़ मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।