Desk: देवघर स्थित बाबा वैधनाथ के दर्शन करने के लिए ऐसे तो हर रोज़ भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन के मौके पर ये संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. देश हो या विदेश, लोग बाबा के दर्शन करने पहुंच जाते हैं. भक्तों के लिए आने जाने का रास्ता और आसान हो इसे देखते हुए एयरलाइंस ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा को देखते हुए पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है.
इंडिगो एयरलाइन्स की ये विमान सेवा बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है. इंडिगो के सूत्र ने बताया कि इसके लिए DGCA से स्लॉट भी ले लिया गया है. पटना एयरपोर्ट ने विंटर सीजन के लिए 52 जोड़ी विमान का जो शेड्यूल जारी किया है, उस लिस्ट में देवघर-पटना-देवघर सेक्टर के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E7944 और 6E 7945 भी शामिल है.
दरअसल, देवघर जाने वाले भक्तों की सबसे ज़्यादा संख्या बिहार के लोगों की ही होता है. अब जब पटना से देवघर जाने के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी तो इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक़ देवघर से पटना एयरपोर्ट पर आने का समय दिन में 12.25 है, जबकि पटना से देवघर के लिए 12.45 पर प्लेन टेकऑफ करेगी. 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का समय लगेगा. वैसे तो विमान सेवा शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सेवाएं शुरू करने का स्लॉट मिल गया है और इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कोशिश जारी है.