रात के अंधेरे में युवक के साथ हुआ मारपीट और लूटपाट, मोबाइल-नगदी सहित अन्य सामान अपराधियों ने छीने

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में मंगलवार की मध्यरात्रि अपराधियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने युवक से उसका मोबाइल ₹22000 नगदी सहित अन्य सामान छीन लिया. बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम देने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई.

पीड़ित युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी साधु यादव के पुत्र संटू कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में उसने बताया कि वह मंगलवार की संध्या पिपरा पुर गांव में लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने गया हुआ था. काम निपटाने के बाद वापस लौटने के क्रम में हनुमान मंदिर के पास मोहल्ले के ही बिट्टू कुमार और उसके अन्य साथियों ने रास्ते में घेरकर घटना को अंजाम दिया.



संटू कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह बेहोशी की हालत में पहुंच गया तब उसे कुएं में ले जाकर फेंकने का प्रयास किया जा रहा था. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाया जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On